हरमन बावेजा (Harman Baweja) और साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) की शादी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। बीते दिनों हरमन की हल्दी, संगीत और पार्टी आदि के फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे, इनके बाद अब हरमन की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं।
#HarmanBawejaWedding #PriyankaChopra